बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने फेसबुक पर कुछ
तस्वीरो शेयर की है जिसमे वो अपनी पोती नव्या नंदा के साथ दिखाई दे रहे है इन
तस्वीरो के जरिये उन्होंने अपनी भावना भी व्यक्त की है अमिताभ बच्चन ने तस्वीरो के
साथ लिखा है इस संसार में एक नाना के लिए इस से बड़ा सुख कोई नहीं है अपनी पोती के
साथ समय बिताना और उसके छुपे गुण से अवगत होना मीठा संगीत उनकी उंगलियों से और वो
ऐसे लगती है जैसे शहद की धार ...नव्या नन्दा अमिताभ की बेटी स्वेता बच्चन नंदा की
बड़ी बेटी है निखिल और स्वेता के दो बच्चे है बड़ी बेटी का नाम नव्या है और छोटे
बेटे का नाम अगस्तिया नंदा है
No comments:
Post a Comment