Sunday, 26 July 2015

“नागिन “बन के टीवी सीरियल में वापसी करेगी यह अभिनेत्री

टीवी  अभिनेत्री मोनी राय जल्दी ही एक नए अवतार में नजर आने वाली है . जी हाँ मोनी राय एक बार वापस छोटे परदे पर वापसी करने जा रही है .सूत्रों के हिसाब से प्रोडूसर एकता कपूर का शो नागिन में मोनी मुख्य भूमिका में नजर आएँगी .और धयान देने वाली बात ये है की इससे पहले मोनी देवों के डेव महादेव में सती के किरदार में नजर आ चूँकि है .इसके इलावा वो कभी सास भी कभी बहु थी ,कस्तूरी  ,जनून ,ऐसी नफरत तो कैसे इश्क बने जैसे प्रोग्राम में अबिनय कर चुकी है उनकी कुछ तस्वीर आपके सामने है






No comments:

Post a Comment