सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान ने अपनी रिलीज़ के 9 वे दिन
बॉक्स ऑफिस में सफलता का नया रिकॉर्ड बनाया है .इस फिल्म ने आमिर खान की पाइक और
धूम 3 के रिकॉर्ड को टाद दिया है .फिल्म ने ने शनिवार को 20.05 करोड़ की
कमाई की है इसके साथ फिल्म 217.82 करोड़ के आंकड़े को छु गयी
है
बॉलीवुड में अभी तक सबसे जल्दी 200 करोड़ की कमी करने वाली
फिल्म में पाइक और धूम 3 का नाम था . दोनों ही फिल्म के रिलीज़ के 9 वे दिन 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर
लिया था .बजरंगी भाईजान भी रिलीज़ के 9 वे दिन इस क्लब में एंट्री मारी है
No comments:
Post a Comment